मीरा नगर में दो नाली रैंप से जलभराव, क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास के गैर योजना क्षेत्र पाटनी गोदाम के पीछे मीरा नगर वार्ड संख्या सत्रह में बने दो नाली रैंप स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि रैंप नाली के लेवल के बराबर बनाए जाने से सीवर और बारिश का पानी कोठियों और खाली प्लॉटों में भर जाता है, जिससे मौसमी बीमारियां फैल रही हैं।
निवासियों ने बताया कि समस्या को लेकर वे कई बार जिला स्तरीय जनसुनवाई और एक सौ इक्यासी कॉल सेंटर पर शिकायत कर चुके हैं। इसके अलावा प्रशासन शहरों के संग अभियान और मुख्यमंत्री जन सुनवाई में भी प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन गैर योजना क्षेत्र बताते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। लोगों का कहना है कि वास्तविक समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ।
मीरा नगर के संजीदा, अजरा, सना शरीफ, आमना, नौशाद, अनवरी, अनुल हनाज, शहनाज, मुमताज, सकील, हमीदा, मोहम्मद शकील कुरैशी सहित अन्य निवासियों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि नाली लेवल को सही कर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करवाया जाए।