भूख से आजादी, खौफ से आजादी के नारे को घर-घर तक पहुंचाएंगे - कुरैशी

भीलवाड़ा |सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर में मौजूद एसडीपीआई के केडर और समर्थकों ने मिलकर अपना स्थापना दिवस मनाया, इसी के तहत भीलवाड़ा जिला कमेटी की तरफ से गुल नगरी ईदगाह चौक पर झंडारोहण के साथ पार्टी का 17वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
इस मौके पर भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी की गिरफ्तारी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी की गिरफ्तारी महज राजनीतिक विद्वेष का हिस्सा है, और जल्दी ही एम के फैजी पर लगे सभी आरोप निराधार साबित होंगे और वो फिर से हमारे बीच काम करते हुए नजर आएंगे ।
एसडीपीआई जिला महासचिव इकबाल मंसूरी ने आने वाले नगर निगम चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से सक्रिय और अधिक से अधिक सीटों पर भागीदारी का संकेत देते हुए कहा कि एसडीपीआई भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि जिले की सभी विधानसभा में चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हे ।
इसी मौके पर पूर्व स्टेट कमेटी सचिव अब्दुल रज्जाक अंसारी, एसडीपीआई वार्ड नंबर 49 से पार्षद हाजी सलीम अंसारी और विधानसभा अध्यक्ष राजू खान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सभी को बधाई पेश की ।
इस मौके पर भीलवाड़ा जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी एवं वार्ड कमेटी से कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे ।