सांप के डसने से महिला की मौत

Update: 2025-08-18 07:38 GMT

भीलवाड़ा। शाहपुरा थाना क्षेत्र के बच्‍छखेड़ा (फूलिया खेड़ा) गांव में खेत पर काम कर रही एक महिला को सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में महिला को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 24 वर्षीय पुष्पा पत्नी कुलदीप के रूप में हुई है। वह खेत में काम कर रही थी, तभी उसे सांप ने काट लिया। परिजन तुरंत उसे उपचार हेतु महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

एजीएच चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है । पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। गांव में घटना के बाद शोक की लहर है।

Tags:    

Similar News