महिला आई टी आई का प्रशिक्षण प्राप्त करके भारत में कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकती है :- अनुदेशक महावर

By :  vijay
Update: 2025-07-07 13:49 GMT
महिला आई टी आई का प्रशिक्षण प्राप्त करके भारत में कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकती है :- अनुदेशक महावर
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा वीरांगना झलकारी बाई सभागार में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण के दोनों बैच को आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पुर रोड का भ्रमण करवाया लेब दिखाई और जापानी मशीनों और वहां चल रहे शिक्षा पाठ्यक्रम के बारे में वरिष्ठ अनुदेशक श्री रमेश जी महावर, सिलाई अनुदेशक कृष्णा नेहरिया ने बताया और अभी चल रहे प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने के फायदे और रोजगार के अवसर भी बताए ।

इस अवसर पर आई टी आई भीलवाड़ा में कार्यरत श्री रमेश चंद्र महावर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला आई टी आई का प्रशिक्षण प्राप्त करके भारत में कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकती है केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर स्वरोजगार के लिए 50% छूट के साथ लोन लेकर स्वरोजगार करके आमंत्निभर बन सकती है ।

महिलाओं के दल ने पिंकी गडॉरिया, छोटी देवी ,पूजा तलाया, टीना, प्रीति, तनुजा, मानवी, किरण,पुष्पा, किस्मत, आदि महिलाएं शामिल थी 

Similar News