सिद्धिविनायक बालाजी मंदिर में महिलाओं ने फागोत्सव मनाया व भगवान श्री कृष्ण की झांकी का प्रदर्शन किया

By :  vijay
Update: 2025-03-09 13:47 GMT

भीलवाड़ा | भीलवाड़ा शहर में स्थित आस्था हॉस्पिटल के निकट सिद्धिविनायक बालाजी मंदिर परिसर में रविवार को महिला मंडल द्वारा श्री सिद्धिविनायक बालाजी को गुलाब के फूलों की माला पहनाकर वह दीप प्रज्वलित करने के साथ ही रंग बिरंगी गुलाल लगाकर आरती की लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना करने के साथ ही बड़े धूमधाम फागोत्सव मनाया गया जिसमें महिलाओं ने रंग बिरंगे कपड़ों में महिलाएं श्रृंगार कर के आई जिसमे पूजा पांचाल भगवान श्री राधा कृष्ण की झांकी बनकर मनमोहक श्रृंगार किया महंत महावीर वैष्णव व पुजारी सत्यनारायण लुहार ने बताया कि बुजुर्ग महिलाए व नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी जमकर भजनों पर नाचने कूदने का फूल आनंद लिया आज बिरज में होली रे रसिया भजन पर फूल तालियों के साथ झुम उठे

Tags:    

Similar News