सडक़ हादसे में युवक की मौत, दो घायल

Update: 2024-06-15 14:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रोड़ पर महिन्द्रा शोरूम के नजदीक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सदर थाने के हैड कांस्टेबल जेपी शर्मा ने बताया कि मांडल निवासी लोकेश 26 पुत्र पन्नालाल मीणा, कमलेश 16 पुत्र मांगीलाल व सांवरलाल 22 पुत्र गोपाल माली बाइक से कहीं जा रहे थे। महिन्द्रा शोरूम के पास बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां लोकेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags:    

Similar News