बिजौलियां में खुली रही आधी दुकानें तो आधी रही बंद

Update: 2024-08-21 11:56 GMT

बिजौलिया (दीपक राठौर)1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू करने के निर्णय पर अनुचित जाति जनजाति के अखिल भारतीय संगठनों के आहान पर आज एससी/एसटी समाज के लोगो द्वारा दोपहर पंचायत चौक पर इकट्ठा होकर मुख्य मार्गो से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर प्रशिक्षु उपखंड अधिकारी विश्वजीत सिंह और तहसीलदार इमरान खान को राष्ट्रपति के नाम क्रीमीलेयर लागू नहीं करने को लेकर ज्ञापन दिया।आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का वो पूरा फैसला समझिए जिसके खिलाफ आज एससी/ एसटी ने भारत बंद का आह्वान किया।

सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय से नौकरियों में आरक्षण देने के लिए एससी-एसटी वर्ग को सब कैटेगरी में रिजर्वेशन दिए जाने की मांग का मामला लंबित चल रहा था SC ने एक अगस्त को बड़ा फैसला सुनाया यूं कह लीजिए कि सुप्रीम कोर्ट ने 2004 के अपने पुराने फैसले को पलट दिया है और पंजाब अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग अधिनियम, 2006 और तमिलनाडु अरुंथथियार अधिनियम पर अपनी मुहर लगा दी और कोटा के अंदर कोटा (सब कैटेगरी में रिजर्वेशन) को मंजूरी दे दी।

Similar News