भीलवाड़ा। बिजौलिया में प्रदेश सरकार की ओर से इन दिनों फसलों की गिरदावरी ऑनलाइन कराना राजस्व पटवारियों के लिए परेशानी बन रहा है। नेटवर्क की परेशानी की चलते एप सही से काम नहीं कर रहा है। जिससे परेशान होकर बिजौलिया पटवार संघ ने गिरदावरी नहीं करने का निर्णय लेकर आज कार्य का बहिष्कार किया ।