ग्रामीण दहशत में: लेपर्ड ने आधा दर्जन गोवंश को बनाया शिकार,तब वन विभाग ने लगाए पिंजरे
भीलवाड़ा हलचल जिले के बिजोलिया क्षेत्र के बंजारों की जलेरी में लेपर्ड ने कल रात रोडू लाल बंजारा के बाड़े में बंधे गाय बछड़े का शिकार कर लिया। अबतक आधा दर्जन गोवंश को वो अपना शिकार बना चुका है। बढ़ते हमला के बाद अब वन विभाग ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए वन्य क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो पिंजरे लगाए हैं।
ग्रामीण तारा प्रकाश बंजारा ने बताया कि गांव में पिछले एक सप्ताह से लेपर्ड का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है। लेपर्ड ने अब तक गांव के आसू बंजारा,महेंद्र बंजारा सहित अन्य किसानों के बाड़े से रात के समय घुसकर आधा दर्जन से अधिक गोवंशों का शिकार किया है। रोज़ाना लेपर्ड का मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से लेपर्ड को पकड़कर सुरक्षित अन्य जगह जंगल में छोड़ने की मांग की है।फोरेस्टर लोकेंद्र सिंह का कहना है कि बीते एक सप्ताह से लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना मिल रही हैl कुछ जगह लेपर्ड द्वारा गौवंश का शिकार किया गया हैl वन विभाग ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए जंगल में दो जगह पिंजरे लगाए हैंl