सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही

Update: 2024-10-12 07:01 GMT

बिजौलिया (दीपक राठौर) दशहरे पर्व को लेकर आज थाना परिषर बिजोलिया में थाना अधिकारी लोकपाल सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक आयोजित हुई बैठक में दशहरे पर्व पर बड़े चारभुजा मंदिर से राम जी के निकलने वाले बेवाण, रूट, एवं दशहरे मैदान की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान थाना अधिकारी ने दोनों समुदाय के लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहां की ऐसा करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इसी के साथ थाना अधिकारी ने सीएलजी बैठक के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए कहां है कि किसान ओर पशुपालक भी पटाखे की आगजनी से सचेत रहें और अन्य लोग भी ऐसी जगह पर रॉकेट - पटाखे आदि ना चलाएं जहां पर किसानों की फसल अथवा पशुओं की चारे -भूसे की व्यवस्था हो।

बैठक में शिव चंद्रवाल, रमेश गुरुजी, शक्तिनारायण शर्मा, राजु तंवर, सुनील जोशी, नरेश सोनी, अनिल खटिक सहित कई सदस्य मोजूद रहे।

Similar News