पंकज कुमार मंगल ने संभाला बिजोलिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का पद
बिजौलिया (दीपक राठौर) पंकज कुमार मंगल ने आज ग्राम पंचायत से नगर पालिका में तब्दील हुई बिजोलिया में अधिशासी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया इससे पूर्व पंकज कुमार मंगल नगर पालिका बहादुरपुर अलवर पर कार्यरत थे।
गौरतलब है कि- स्वायत शासन विभाग द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2024 देर रात आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत बिजोलिया को नगर पालिका का दर्जा दिया गया था ओर इसी के साथ सरपंच पूजा चंद्रवाल बिजोलिया नगर पालिका की प्रथम अध्यक्षा बनी थी। निदेशक एवं विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने अधिसूचना जारी की थी जिसके अंतर्गत बिजोलिया के संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र राजस्व ग्राम पंचायत बिजोलिया को सम्मिलित किया गया और इसी के साथ वर्तमान में विद्यमान सीमाएं ही नवगठित नगर पालिका की स्थानीय सीमाएं होगी विभागीय अधिसूचना क्रमांक 2025 दिनांक 1 जून 2021 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजोलिया के निर्वाचित सरपंच उप सरपंच एवं वार्ड पंच को नवगठित नगर पालिका में अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य माना जाएगा।
लंबे समय से बिजोलिया को नगर पालिका का दर्जा दिलाने के लिए कस्बे वासी मांग कर रहे थे और इसी को ध्यान रखते रखते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में पहले ही बजट में बिजोलिया को नगर पालिका के साथ ही उपजिला चिकित्सालय की सौगात दी थी नगर पालिका का दर्जा मिलने और अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति पर ग्राम वासियों ने विधायक शर्मा का आभार जताया। इस दौरान सभी वार्ड पार्षदों और ग्रामीणों द्वारा अधिशासी अधिकारी का स्वागत किया गया।