अतिक्रमण को लेकर बिजोलिया ईओ सख्त।

By :  vijay
Update: 2025-01-09 12:56 GMT

बिजौलिया (दीपक राठौर) बिजोलिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने आज मुख्य मार्ग पर आवागमन को सुगम करने के लिए दुकानदारों और बीच रास्तों पर खड़े सब्जी, फल -फ्रूट के ठेले विक्रेताओं को हटाया गया। तेजाजी चौक से नगर पालिका चौक तक फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को एक निश्चित सीमा के अंदर दुकान लगाने की हिदायत दी । नगर पालिका प्रशासन द्वारा पथिक क्लब के पास चाय की थड़ी और बर्तन बेचने वालों पर भी कार्यवाही करते हुए वहां से उन्हें हटाया गया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुख्य मार्गों पर दुकान के बाहर लगे होल्डिंग के बोर्ड को भी हटाकर जप्त किए गए।

वही बिजोलिया कस्बे के लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन दोहरी कार्यवाही करते हुए बस फुटपाथ पर बैठे और गरीब तबके के दुकानदारों को ही परेशान किया जा रहा है बाकी बड़े दुकानदारों और पूंजीपतियों ने भी अपनी दुकान के बाहर अनावश्यक रूप से सामान पार्किंग फैला रखी हैं पर उनपर कोई कार्यवाही नहीं होती है वही आमजन का कहना है कि बिजोलिया के मुख्य मार्ग के अंतर्गत तेजाजी के चौक से लेकर बस स्टैंड तक भी अवैध रूप से काफी अतिक्रमण फैला हुआ है पर इन पर ठोस कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।

Similar News