धाकड़ की समृद्धि में रक्तदान शिविर 13 मई को
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-05-12 14:35 GMT
बिजौलिया (दीपक राठौर)
विवेक सुषमा फाउंडेशन द्वारा पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ की पत्नि स्वर्गीय सुषमा देवी धाकड़ की स्मृति में 13 मई को विशाल 11 वा रक्तदान शिविर आदर्श धाकड़ विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गांव बिजोलियां में आयोजित होगा जिसमें मांडलगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ को रक्ताजली देकर श्रद्धांजलि दी जाएगी