पुण्यतिथि पर किया 160 यूनिट रक्तदान
बिजौलिया (दीपक राठौर)। डॉ. देवेंद्र मेवाड़ा मेमोरियल संस्थान की तरफ से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी डॉ.देवेंद्र मेवाड़ा की पुण्य स्मृति में बिजोलिया नटराज हॉस्पिटल में अरिहंत ब्लड बैंक भीलवाड़ा के तत्वाधान मे लगातार 12 वा रक्तदान शिविर आयोजित किया ।
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार ललित डिडवानिया अध्यक्ष डॉ.दुर्गाशंकर मेहर विशिष्ट अतिथि मुकेश खंडेलवाल, संस्थान संरक्षक गोपाल मेवाडा,अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा,किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने रक्तदान के महत्त्व पर उद्बोधन दिया।
संस्थान के चंद्र शेखर मेवाडा ने बताया की अगले वर्ष से संस्थान क्षेत्र की प्रतिभाओ को संम्मानित करने का भी संकल्प लिया गया।
शिविर में 160 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया
इस दौरान मांडलगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाडी,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा,पथिक महाविद्यालय के संरक्षक अमित सारस्वत, संस्थान सचिव कन्हैया लाल शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, छीतर कुम्हार,शक्ति नारायण शर्मा,बिट्टल तिवाडी, संजय चौहान,अनिल टांक, जगदीश सांखला,एडवोकेट सुनील जोशी,घिसा लाल मेवाडा, युवराज सुवालका कोटा,लादु लाल सुवालाका,रतन लाल सुवालका,नंद लाल मेवाडा,देवी लाल मेवाडा,रामस्वरूप मेवाडा,शेखर चंन्द्रवाल,कुलदीप मेवाडा,देवराज सुवालाका, महेंद्र पंवार, अनिल राँव सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।