विश्व आयुर्वेद परिषद् चित्तोड़ प्रान्त शाखा बिजोलिया द्वारा मनाई गई धन्वन्तरी जयंती सह 9वाँ आयुर्वेद दिवस

By :  vijay
Update: 2024-10-29 12:20 GMT

बिजौलिया, मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के राजकीय ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुर्वेद विभाग बिजौलिया एवं विश्व आयुर्वेद परिषद् चित्तोड़ प्रान्त के सयुक्त तत्वावधान में भगवान धन्वन्तरी अवतरण दिवस एवं 9 वाँ आयुर्वेद दिवस मनाया गया इस अवसर पर भगवान् धन्वन्तरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लित कर पूजा अर्चना की गई

ब्लॉक प्रभारी एवं चित्तोड़ प्रान्त सहसंयोजक डॉ.संजय नागर ने बताया कि भगवान धन्वन्तरी को हिन्दू धर्म में देवी देवताओं के चिकित्सक और आयुर्वेद के जनक के रूप में मना जाता है उन्हें भगवान विष्णु का अवतार कहा जाता है पुराणों के अनुसार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान विष्णु ने धन्वन्तरी के रूप में अवतार लिया था इसलिए इस दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है प्रान्त सहसंयोजक डॉ. नागर ने कहा की भगवान धन्वन्तरी का यह पावन पर्व हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान का प्रतीक है

इस वर्ष आरोग्य सप्ताह के रूप में इसको मनाया गया जिसके अंतर्गत आयुर्वेद पर रोगी जागरूकता एवं स्वास्थ्य व्याख्यान,महिला स्वास्थ्य,प्रकृति परीक्षण,आयुर्वेद निदान एवं उपचार शिविर,में आयुर्वेद का समर्थन करता हूँ सेल्फी अभियान, जीवन शैली से जुडी बिमारियों के प्रबंधन और स्वास्थ्य बनाये रखने के लिये आयुर्वेद के लाभों के बारे में लोगो को जागरूक किया गया

इस अवसार पर परिषद् के कार्यकर्ता डॉ.अजय यादव,डॉ.नेहा,डॉ. सीमा,डॉ. निकिता,डॉ.रिजवाना,डॉ.अमित,डॉ.सोनिया

कम्पाउण्डर रामोतारी,ओमप्रकाश,बंशीलाल,योग प्रशिक्षक अभिषेक व परिचारक शीला देवी आदि उपस्थित रहे

Similar News