181 यूनिट किया रक्तदान
बिजोलिया (दीपक राठौर)। बिजौलिया उपखंड क्षेत्र के सतकुडिया ग्राम में गौसेवक स्वर्गीय डॉक्टर दीपक गौड़ की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में संकट मोचन गौशाला सतकुडीया में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक भीलवाड़ा की टीम के तत्वावधान में किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल रहे। शिविर के प्रारंभ में विधायक के द्वारा संकट मोचन गौशाला में गायों को लापसी और चारा खिलाया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा गौ सेवक स्वर्गीय दीपक गौड़ के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर की शुरुआत की गई। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपना रक्तदान दिया। इस दौरान कुल 181 यूनिट्स रक्त का संग्रहण किया गया। इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, अध्यक्ष संकट मोचन गोशाला समिति प्रभु लाल धाकड़, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, पिंटू शर्मा रेसुंदा, राजु धाकड़ मकरेड़ी, प्रवीण पंडित, राम फूल प्रजापत, बृजेश प्रजापत, देवी लाल प्रजापत, राधा कृष्ण गुर्जर, विकास शर्मा , दीपक शर्मा, विशाल प्रजापत, बद्री गुर्जर खेरखेड़ा, लाभचंद राठौर, सुमित जोशी, निलेश सनाढय, शैतान प्रजापत आदि मौजूद रहे।