DMFT संघर्ष समिति का गठन

Update: 2024-12-04 10:11 GMT

बिजोलियाँ (ज्योति पाराशर)। खान श्रमिको की बैठक का आयोजन ग्राम सलावटिया रखा गया । बैठक में 10 गांव के खान श्रमिको ने भाग लिया। आरोली सुखपुरा स्लावटिया नयानगर कसया हेमनिवास चंपा पुर राणा जी का गुड़ा सत कुड़िया कट बड़ा रसद पूरा इति आदि गावो के खान श्रमिक शामिल हुए बैठक में dmft फंड से गांव का विकास करवाने को लेकर ग्राम dmft संघर्ष समिति का गठन किया गया सभी ओर समिति द्वारा खनन प्रभावित एरिया खनन प्रभावित लोगों का विकास dmft से करवाने को लेकर बात किया गया ।

dmft संघर्ष समिति के अध्यक्ष का चुनाव सर्वसहमति से अध्यक्ष यमुना प्रसाद यादव आरोली को चुना गया । उपाध्यक्ष पद सुनील यादव सुखपुरा को चुना गया । संघर्ष समिति सदस्य द्वारा dmft जनसुनवाई कार्यक्रम करवाने को लेकर जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को लेटर देने का निर्णय लिया गया।  बैठक में खान श्रमिको ने बताया कि हमारे द्वारा सुखपुरा राणा जी का गुड़ा चम्पापुर हेमनिवास सलावटिया आदि गांवों में डीएमएफटी जनसुनवाई किया गया था और जनसुनवाई में आए प्रस्ताव को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को भेज दिया गया। अभी तक प्रस्ताव पर किसी प्रकार की करवाई नहीं हुुुई । बैठक में आरोली रसदपुरा से दिलीप सिंह यादव यमुना प्रसाद यादव मनोहर यादव सुखपुरा से खान सुरक्षा अभियान रामदेव ब्रह्म भाट सुनील यादव छोटू लाल यादव कसया से मधु लाल भील राजू हरिजन महीदीन काट बड़ा से बशीद अन्ना लाल नया नगर से जगदीश बंजारा छोटू लाल बंजारा झाड़ेली से मदन लाल बंजारा और कन्हैया लाल राणा जी का गुड्डा से डालचंद मीणा और सुमित चंपापुर से अक्षय बंजारा सलावटिया से मनीष यादव राजेंद्र यादव नंदराम जी हेमनिवास से गोपाल भील और मदनलाल भील इत्यादि लोग शामिल हुए।

Similar News