उपजिला चिकित्सालय बिजौलिया में आयोजित शिविर में 781 लाभान्वित हुए।

By :  vijay
Update: 2025-01-14 12:37 GMT


बिजौलिया (दीपक राठौर)।उप जिला चिकित्सालय बिजोलिया में आज मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ शिविर में बिजोलिया उपखंड क्षेत्र के 781 रोगियों का पंजीयन कर समस्याओं का निदान किया। शिविर में रक्त की जांच, मूत्र की जांच, बलगम की जांच, एक्सरे,मोतियाबिंद की जांच, तथा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं टीकाकरण आदि की जांचे की गई ।

इस दौरान जिला मुख्यालय से आई सिलिकोसीस वैन द्वारा सिलिकोसिस मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में डॉक्टर गोपाल लाल यादव बीसीएमओ मांडलगढ़, डॉ प्रवीण तिवारी अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित झवर चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नवीन बैरवा मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ आदित्य शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ ओपी शर्मा ईएनटी विशेषज्ञ, डॉक्टर अंसार खान सर्जन, डॉ मुकेश कुमार धाकड़ शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मनीष सक्सेना, डॉ अनिल कुमार दंत विशेषज्ञ, डॉ राजकुमार गौतम आयुष चिकित्सक, डॉ रिजवाना आयुर्वेदिक चिकित्सा डॉक्टर सोनिया होम्योपैथिक चिकित्सा, नर्सिंग ऑफिसर हेमेंद्र धाबाई आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Similar News