ऊपर माल सेंड स्टोन विकास समिति की बैठक बनी के बालाजी मंदिर पर आयोजित
बिजोलिया (दीपक राठौर) जनवरी क्षेत्र के बनी का बालाजी मंदिर परिसर में गुरुवार को ऊपर माल सेंडस्टोन विकास समिति की बैठक अध्यक्ष नरोत्तम धाकड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पत्थर स्टोक पत्थर कटिंग और पत्थर व्यावसायिक वर्ग शामिल हुए
बैठक में समिति में सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया और 14 जनवरी तक सदस्य बनाने की अंतिम तारीख तय की गई कमल ब्रह्म भट्ट ने रॉयल्टी संबंधी नियमों की जानकारी दी
बैठक के मध्य में रॉयल्टी संग्रहण ठेकेदार के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह से समिति के 15 सदस्य मिले और रॉयल्टी वसूली दर पर विस्तार से चर्चा हुई और आपस में सहमति बनी
बैठक में कोषाध्यक्ष मोहनलाल धाकड़ उपाध्यक्ष शिवराज सोयल,राहुल लासोड अनिल जैन, के अलावा सुगन लाल धाकड़ ,शंकर लाल धाकड़, नानालाल धाकड़, शांतिलाल जोशी ,संजीव जैन ,महेंद्र जैन विशाल मेवाड़ा, दिनेश धाकड़ सुनील धाकड़, मोहनलाल धाकड़,कल्पेश जैन सिंगोली के पुष्प चंद जैन आदि काफी संख्या में पत्थर व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद थे