ईओ द्वारा अतिक्रमण को लेकर की गई कार्यवाही पर- फुटपाथ व्यापारी विधायक से मिले

By :  vijay
Update: 2025-01-10 12:47 GMT
ईओ द्वारा अतिक्रमण को लेकर की गई कार्यवाही पर- फुटपाथ व्यापारी विधायक से मिले
  • whatsapp icon

बिजौलिया (दीपक राठौर)।बिजोलिया एग्जीक्यूटिव ऑफिसर द्वारा अतिक्रमण को लेकर मुख्य मार्ग फुटपाथ पर बैठे छोटे दुकानदारों पर की गई कार्यवाही को लेकर आज फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों ने एकजुट होकर पंचायत समिति पहुंचकर विधायक गोपाल खंडेलवाल के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिस पर विधायक खंडेलवाल ने कहा कि आपका अतिक्रमण कोई हटाने नहीं आएगा। लेकिन पहले बिजोलिया ग्राम पंचायत थी अब नगर पालिका है इसकी सुंदरता के लिए ओर आवागमन बाधित न हो इसलिए इन सभी का रास्ता निकालते हुए एक निश्चित सीमा 5/7 में रहते हुए अपना व्यवसाय करें सभी मिलकर शहर को कैसे सुंदर किया जाए इस बात को ध्यान रखते हुए अपना कार्य करें आपको कोई परेशान नहीं करेगा। अब बिजोलिया नगर पालिका बन चुकी है । सभी दुकानदार नियम के तहत रहेंगे तो इनका अतिक्रमण कोई हटाने नहीं आएगा। और किसी का अतिक्रमण हटाया जाएगा तो नियमों के तहत नोटिस देकर हटाया जाएगा।

Similar News