बिजौलियाँ (दीपक राठौर ) उपखंड क्षेत्र के बीते शुक्रवार को ग्राम पंचायत सुखपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखपुरा में रात्रि चौपाल और जन सुनवाई का कार्यक्रम आयोजन हुआ | उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।
रात्रि चौपाल के दौरान राजस्व, बिजली, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज विभाग से संबंधित 41 प्रकरण प्राप्त हुए ।
उपखण्ड अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर पालना भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।