थम नहीं रहा चोरों का कहर, एक और मकान में सेंध लगाकर गहने व कपड़े ले गये

Update: 2024-04-19 08:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों का कहर थम नहीं रहा। एक के बाद एक लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों ने इस बार चतरपुरा गांव में एक मकान में सेंध लगाकर जेवरात सहित चार पेटियां चुरा ले गये। चोरों ने कीमती सामान निकालने के बाद पेटियों को घर के पीछे छोड़ दिया और उनमें रखे कपड़े व सामान बिखेर दिये। चोरी की इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत है।

मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चतरपुरा निवासी मांगीलाल पुत्र भैंरूलाल ढोली के मकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। इस दौरान गृहस्वामी, उसकी पत्नी व बच्चे मकान में ही सो रहे थे। मांगीलाल का बेटा राजू देवस्थल पर गया था। सुबह के करीब 6 बजे मांगीलाल नींद से उठा तो पड़ौसियों ने उसे सूचना दी कि मकान के पीछे कपड़े बिखेर पड़े हैं। इसके बाद मांगीलाल ने सार-संभाल की तो घर में रखी चार पेटियां जिनमें कपड़े व जेवरात थे, गायब थी। ये पेटियां व कपड़े मकान के पीछे बिखरे पड़े थे। गहने नहीं मिले। चोरी गये गहनों में आधा तोला सोने की नथ, कान की मुरकियां और सामाजिक कार्यक्रम के लिए लाये गये नये कपड़े शामिल हैं। इतना ही नहीं चोर, उसके मकान से कोठी में पड़े गेहूं भी चुरा ले गये। मांगीलाल ने रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने मकान के पीछे दीवार में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया। इस वारदात से उसे एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Similar News