ससुराल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-04-19 11:10 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे स्थित सरेरी चौराहा के नजदीक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपने ससुराल जा रहा था। हादसा, गुरुवार रात को हुआ।
गुलाबपुरा थाने के दीवान जगपाल ने बीएचएन को बताया कि शहर के नजदीकी गांव मालोला का रहने वाला शंकर 39 पुत्र रतना भील गुरुवार को घर से बाइक लेकर अपने ससुराल टोंकरवाड़ के लिए रवाना हुआ। शंकर, सरेरी चौराहे के नजदीक पहुंचा था कि पीछे से आये ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शंकर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को रात में मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया, जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया गया।