चित्तौड़ रोड पर किराना सामान की दुकान सहित तीन दुकानों में आग लाखों का नुकसान दमकल नहीं पहुंची

Update: 2024-04-24 02:40 GMT

भीलवाड़ा चित्तौड़ रोड पर चैंपियन कार के सामने बीती रात को दो दुकानों और एक कबाड़ गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया ,दमकल को भी सूचना दी लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची।

चित्तौड़ रोड पर चैंपियन कर के सामने बाबा रामदेव किराना स्टोर में देर रात आग लग गई और देखते ही देखते पास में सीता नामक महिला की मनिहारी की दुकान और उसी के पास संतोष के कबाड़ गोदाम भी आग की चपेट में आ गए और देखते-देखते ही जलकर राख हो गए देर रात लगी आग की सूचना दमकल को भी दी बताते हैं लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची । रामदेव किराना स्टोर के मालिक पांचू राम रेगर ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह कल रात 9:00 बजे बाद दुकान से घर चले गए थे और सुबह किसी ने फोन किया कि उनकी दुकान को जला दिया गया है रैगर ने बताया की उनकी दुकान में करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है, जबकि पास की दुकान और कबाड़ के जलने से भी हजारों रुपए की क्षति हुई है।

Similar News