नीम हकीम, झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ चिकित्सा विभाग की कार्यवाही: बागोर, रायपुर में अवैध क्लिनिक से दवाईयां, इंजेक्शन आदि सामग्री जब्त

Update: 2024-05-02 14:08 GMT

भीलवाड़ा। नीम हकीम, झोलाछाप व अवैध रूप से क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सकों द्वारा आम जनता को गुमराह कर गलत इलाज करने के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए उपखण्ड अधिकारी, माण्डल के नेतृत्व द्वारा गुरूवार को टीम का गठन कर बागोर में अवैध क्लिनिक चलाने वाले बंगाली चिकित्सक तुषार कान्ति राय को मरीजों का चिकित्सा अभ्यास करते हुए पकड कर कार्यवाही की गयी।

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार बसेर ने यह जानकारी देकर बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार निरीक्षण की कार्यवाही में नीम हकीम, झोलाछाप व अवैध रूप से क्लिनिक चलाने वाले बंगाली चिकित्सक तुषार कान्ति राय के द्वारा टीम को किसी भी प्रकार की डिग्री अथवा डिप्लोमा नही दिखाया गया, जिससे वह आधुनिक चिकित्सा पद्धति से अभ्यास कर सके। निरीक्षण के दौरान उक्त चिकित्सक द्वारा संचालित की जा रही क्लिनिक पर दवाईयां, इंजेक्शन, खाली वायल, उपकरण आदि सामग्री जब्त करके इस झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, माण्डल विपिन शर्मा, चिअप्र, बागौर डॉ सौरभ जैन, पवन कुमार भाट, हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल, मुस्ताक मोहम्मद, लोकेश कुमार, हुसैन अंसारी सहित अन्य अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

इसी तरह रायपुर क्षेत्र के नाहरी कस्बे में नीम हकीम, झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही कर क्लिनिक में मौजूद दवाईयों एवं मेडिकल उपकरण इत्यादि जब्त कर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

तहसीलदार ने बताया कि नीम हकीम झोलाछाप अवैध चिकित्सकों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत् अवैध झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत रायपुर में नाहरी कस्बे में एक झोलाछाप चिकित्सक इलाज करते पाया गया तो इसके खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया और क्लिनिक में उपयोग में ली जा रही दवाइयां, मेडिकल उपकरण इत्यादि जब्त किये गये।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रायपुर, थानाधिकारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी-रायपुर, वरिष्ठ सहायक एवं लेखाकार सहित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Similar News