घर के बाहर सोई महिला के गहने चुराकर भागा बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

Update: 2024-05-05 14:54 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कारोई थाना इलाके में घर के बाहर सोई एक महिला के रात्रि के समय बदमाश सोने के गहने चुरा ले गया। इस वारदात को लेकर कारोई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

कारोई थाना पुलिस ने बताया कि कारोई सांगवा रोड़ निवासी रुकमा बागरिया बीती रात घर के बाहर, जबकि परिजन अंदर सो रहे थे। देर रात एक बदमाश घर के बाहर आया और रुकमा के गले में पहने सोने के रामनामी-मांदलिया काट लिया। महिला का कहना है कि वह आरोपित को पहचानती है। पुलिस ने इस वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया और महिला के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बदमाश की तलाश शुरु कर दी। 

Similar News