मतदान के लिए पहुंचे बुजुर्ग की बूथ के बाहर हो गई मौत

Update: 2024-04-26 05:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। उप नगर पुर के वार्ड नंबर 2 स्थित सामुदायिक भवन में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद बूथ के बाहर ही मौत हो गई।

पुर थाना प्रभारी जय सूल्तान सिंह ने बीएचएन को बताया कि छीपो के पंचायती नोहरा के पास पुर निवासी छगन लाल 85 पुत्र मोहनलाल विश्नौई शुक्रवार सुबह परिजन के साथ बाइक से वोट देने के लिए सामुदायिक भवन स्थित बूथ के बाहर पहुंचे और बूथ की ओर बढऩे लगे, तभी उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें बैचेनी के साथ उल्टी हुई। इसके बाद वहीं दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

Live Updates

Similar News