3 झोलाझाप डॉक्टरों पर कार्रवाई, दवाइयां और उपकरण ज़ब्त, एफआईआर दर्ज
दवाईयां और उपकरण ज़ब्त;
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर के आदेश पर बुधवार से शुरू झोला छाप डॉक्टरों के अभियान के तहत आसींद क्षेत्र में दो, जबकि हमीरगढ क्षेत्र में एक झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई। मौके से मेडिसन व उपकरण भी जब्त किए। डॉक्टर प्रीतम चंद गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर बुधवार को आसींद क्षेत्र के सोपुरा चौराहा पर दीपक बिस्वास पुत्र नैनी गोपाल बिस्वास के क्लिनिक, जबकि पुरानी परासोली में सुरेश राय पुत्र हरेंद्र नाथ के क्लिनिक पर आकस्मिक जांच की तो ये दोनों आधुनिक पद्धति से इलाज करते पाए गए।
मौके पर से मेडिसन और उपकरण भी जब्त किए गए, साथ ही इनके खिलाफ आसींद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस कार्रवाई में तहसीलदार भंवरलाल सेन, आसींद थानाधिकारी हंसपाल सिंह, डॉक्टर दीपकचंद गुप्ता, डॉक्टर भूपेंद्र यादव और फार्मासिस्ट प्रहलाद चंद शामिल थे। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई हमीरगढ उपखंड क्षेत्र में बिस्वास क्लिनिक पर की गई, जहां शुभांकर राय भी आधुनिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करता पाया गया, शुभांकर राय के खिलाफ हमीरगढ थाने में मामला दर्ज कराया गया।