डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वार: पेट्रोल डीजल के दामों में हो सकती बढ़ोतरी

Update: 2025-03-25 03:08 GMT
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा पेट्रोल गैस खरीद पर 2 अप्रैल से टैरिफ बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है।

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर भारी टैरिफ लगाने का एलान किया है। इन देशों पर ट्रंप 25 फीसद टैरिफ दो अप्रैल से लगाएंगे। हालांकि अमेरिकी तेल उत्पादक कंपनी शेवरॉन को थोड़ी राहत दी गई है।

ट्रंप प्रशासन ने कपनी को वेनेजुएला में अपना कामकाज बंद करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने कंपनी को 30 दिन का समय दिया था। वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ के एलान से भारत और चीन जैसे देश प्रभावित हो सकते हैं।

अवैध और मनमाना तरीका: वेनेजुएला

वेनेजुएला की सरकार ने कहा कि वेनेजुएला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आक्रमण को दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से अस्वीकार करता है। यह वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले किसी भी देश पर 25 फीसद द्वितीयक टैरिफ लगाने का इरादा रखता है। यह मनमाना, अवैध और हताश करने वाला उपाय है।

Similar News