त्योहारों पर यात्रियों को तोहफ़ा : उदयपुर–आसनसोल के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, भीलवाड़ा होकर चलेगी

Update: 2025-09-27 16:00 GMT


भीलवाड़ा हलचल। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा से होकर अब यात्रियों को पूर्वी भारत जाने की नई सुविधा मिलेगी। रेलवे ने उदयपुर और आसनसोल के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन राजस्थान, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई प्रमुख शहरों को जोड़ेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि यह विशेष रेल सेवा 30 सितंबर 2025 से 6 नवंबर 2025 तक कुल छह ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। इससे त्योहारों पर बढ़ने वाली भीड़ को संभालने में काफी सहूलियत होगी।

संचालन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी–आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से शाम 16:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन उसी रात जयपुर स्टेशन पर 23:10 बजे पहुंचेगी और 23:20 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रा के बाद यह ट्रेन गुरुवार सुबह 04:55 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624 आसनसोल–उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को आसनसोल से सुबह 07:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शुक्रवार को 12:55 बजे जयपुर पहुंचेगी और 13:05 बजे वहां से चलेगी। उसी दिन रात 21:25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचकर यह अपनी यात्रा पूरी करेगी।

मार्ग और ठहराव

यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें उदयपुर राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, सुबेदारगंज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन शामिल हैं। इन ठहरावों से राजस्थान से लेकर पूर्वी भारत तक के यात्रियों को सीधे सफर का लाभ मिलेगा।

डिब्बों की संरचना

रेलवे ने इस विशेष ट्रेन में कुल 16 डिब्बे लगाने की व्यवस्था की है। इनमें 01 सेकंड एसी, 03 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनॉमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर कार और 01 गार्ड डिब्बा शामिल है। इस संरचना से सभी वर्गों के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी।

यात्रियों को बड़ी राहत

त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ती है। खासकर बिहार, झारखंड और बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस नई सेवा से भीलवाड़ा सहित पूरे मेवाड़ क्षेत्र और राजस्थान के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें अब पूर्वी भारत तक की यात्रा में अधिक विकल्प और कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि त्योहारों पर बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग और छात्र अपने घरों को लौटते हैं। नई स्पेशल ट्रेन से उन्हें समय पर और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा।

Similar News