सरकार का बड़ा फैसला: स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

Update: 2024-06-28 15:29 GMT

 नई दिल्ली।: केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए बदलाव नहीं किया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया था।

पीपीएफ पर 7.1% ब्याज

जुलाई-सितंबर 2024-25 तिमाही के लिए पीपीएफ पर 7.1% और सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज मिलता रहेगा। केंद्र सरकार स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों पर निर्णय लेने से पहले लिक्विडिटी और महंगाई को देखती है। हालांकि छोटी योजनाओं पर ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा की जाती है।

किस योजना पर कितना ब्याज

डाकघर सेविंग अकाउंट- 4%

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट- 6.7%

डाकघर मंथली इनकम स्कीम- 7.4%

डाकघर टाइम डिपॉजिट (1 साल)- 6.9%

डाकघर टाइम डिपॉजिट (2 साल)- 7%

डाकघर टाइम डिपॉजिट (5 साल)- 7.5%

किसान विकास पत्र- 7.5%

पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1%

सुकन्या समृद्धि योजना- 8.2%

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- 7.7%

वरिष्ठ नागिक सेविंग स्कीम- 8.2%

आखिरी बार दिसंबर में हुआ था ब्याज दरों में बदलाव

केंद्र सरकार 29 दिसंबर 2023 को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों का एलान किया था। तब सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20% की वृद्धि की थी। इससे पहले सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए रिकरिंग डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी की थी।

हर तिमाही में ब्याजों दरों का होता है रिव्यू

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों का सरकार हर तिमाही में रिव्यू करती है। श्यामला गोपीनाथ समिति ने इनकी ब्याज दरें तय करने का फॉर्मूला दिया था। समिति ने सलाह दी थी कि इन स्कीम्स की ब्याज दरें 0.25% से 1.00% ज्यादा होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News