भीलवाड़ा, मांडलगढ़ और बिजौलियां में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द और मूंगफली की खरीद शुरू
भीलवाड़ा जिले में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द और मूंगफली की खरीद प्रक्रिया शुरू होगी। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। जिले की 13 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों और 23 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में यह खरीद की जाएगी।
राजफेड के माध्यम से होने वाली खरीद के लिए मूंग का समर्थन मूल्य 8768 रुपये, उड़द का 7800 रुपये और मूंगफली का 7263 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस कदम से बारिश से नुकसान झेल चुके किसानों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।
सहकारिता विभाग के अनुसार, केवल गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरने वाली उपज ही खरीदी जाएगी। किसान आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमाबंदी जैसे दस्तावेजों के साथ स्वयं या ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं।
मूंगफली की खरीद के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं — भीलवाड़ा, मांडलगढ़ और बिजौलियां। वर्तमान में किसानों का पंजीयन कार्य जारी है और एक नवंबर से जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ होगी।