चोरी की बाइक के साथ हिंडोली में पकड़ा गया आरोपित, हनुमान नगर पुलिस ले आई
भीलवाड़ा बीएचएन। हनुमान नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपित को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित वारदात के बाद हिंडोली पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी 2022 को एक व्यक्ति की बाइक बाबा मंडी (मीणा धर्मशाला) के पास से रात 9.30 बजे चोरी हो गई थी। इसे लेकर पुलिस ने 2 मार्च को केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि चोरी की इस बाइक के साथ रानीपुरा, दबलाना, बूंदी निवासी जुझार सिंह उर्फ जस्सी पुत्र स्व. महेंद्रसिंह जट सिख हिंडोली में पकड़ा गया। हनुमान नगर पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट इस आरोपित को जेल से गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली। यह कार्रवाई एएसआई दुर्गालाल, कांस्टेबल शंकर लाल, भगत सिंह, मुखराम ने की।