भीलवाड़ा बीएचएन। लेबर कॉलोनी में हुई चोरी की रिपोर्ट प्रताप नगर पुलिस ने दर्ज कर ली है। यह रिपोर्ट पीडि़त गृहस्वामी के बड़े भाई ने दर्ज करवाई।
पुलिस ने बताया कि लेबर कॉलोनी निवासी स्वरुप नारायण भटनागर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका छोटा भाई सूर्यनारायण भटनागर अपनी पुत्रियों से मिलने 19 मई को आगरा गये थे। उनका निवास परिवादी के निवास के पास ही स्थित है। रात्रि के समय चोरों ने सूर्यनारायण के मकान के ताले तोडक़र अंदर प्रवेश किया और आलमारी के ताले भी चटका दिये। चोरों ने वहां से सोने का सेट (हार, लटकन, रिंग), 1 सेट (झुमके, हार रिंग), 4 कंगन, 3 चैन, 3 रिंग, कान की बाली 1, कान के झुमके, कान के टॉप्स , नाक की लोंग, चान्दी के सिक्के , चान्दी के गिलास, चान्दी का नारियल का कवर चोरी कर लिये। स्वरुप नारायण ने रिपोर्ट में बताया कि बाकी सामान सूर्य नारायण देखकर बतायेंगे। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।