भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना इलाके में पिछले दिनों सल्फोस की गोलियां खाने से अचेत युवक ने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।
सदर थाने के दीवान गुड्डू सिंह ने बताया कि धूमडास निवासी मदन 22 पुत्र नंदा गाडरी ने चार जून को सल्फोस की गोली खा ली थी। इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। मदन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसने वहां महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना पर सदर थाने से दीवान सिंह उदयपुर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। मृतक के भाई नारायण ने पुलिस को इस घटना के संबंध में रिपोर्ट पेश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।