बरसनी में लूट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

Update: 2024-06-08 14:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शंभुगढ़ पुलिस ने बरसनी में दो साल पहले हुई लूट की वारदात में शामिल दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

दीवान मदन लाल ने बताया कि बरसनी में 21 अगस्त 2022 को बदमाशों ने एक मकान में घुसकर नकदी व जेवरात लूट लिये थे। वारदात के समय घर में वृद्ध दंपती अकेला था। इस वारदात को लेकर ऋषभ जयसवाल ने केस दर्ज करवाया था। मामले में दो और आरोपितों रवि पुत्र मीठू गुर्जर व जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सोहन नायक को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपित बाडिय़ाजना गांव के निवासी बताये गये हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों को पूर्व गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Similar News