सरकारी जमीन पर काबिज ग्रामीणों को धमकाया, रुपयों की मांग की, केस दर्ज

Update: 2024-06-27 15:26 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सरकारी जमीन पर वर्षों से काबिज कुछ लोगों को एक व्यक्ति ने न केवल यह जमीन अपनी बताकर धमकाया, बल्कि उनसे रुपयों की मांग की और ग्रामीणों द्वारा बनाई गई कोट भी तोड़ दी। जालमपुरा गांव में हुई इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है।

करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया कि जालमपुरा के ग्रामीणों ने थाने पर उपस्थित होकर पारस गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव की सरकारी जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने 20-30 साल से किसी ने बाड़ा, नोहरा तो किसी ने मकान बना रखे हैं। आरोपित पारस गुर्जर ने यह जमीन अपनी बताते हुये कुछ ग्रामीणों को डराया-धमकाया कि उन्हें अगर 25 गुना 40 का प्लॉट रखना है तो उसे एक लाख रुपये दें, नहीं तो जमीन छोड़ दें। आरोप है कि पारस ने ग्रामीणों द्वारा बनाई गई कोटभी तोड़ दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर पारस के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

Similar News