भीलवाड़ा बीएचएन। मारपीट के एक पांच साल पुराने मामले में बनेड़ा पुलिस ने बामणिया निवासी कैलाश पुत्र गणेश बलाई को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हीरालाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कैलाश के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था। यह आरोपित थाने के टोपटेन आरोपितों की सूचि में भी शामिल था।