भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना इलाके से बीती रात चोर एक पिकअप चुरा ले गये।
पुलिस ने बताया कि कोशिथल निवासी नंदलाल तेली ने रिपोर्ट दी कि उसकी पिकअप बीती रात आईस्क्रीम फैक्ट्री के बाहर खड़ी की थी, जिलसे देर रात चोर चुरा ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।