आप रहे सावधान नहीं तो..: मुफ्त मोबाइल योजना फिर शुरू ,महिला को दिया झांसा, फोटो खिंचवाने ले गई पीछे से चुरा लिए घर में रखे जेवर

Update: 2024-08-23 03:44 GMT


चित्तौड़गढ़ हलचल जिले के बेगूं कस्बे में गुरुवार शाम को चोरी की एक अजीब तरह की घटना देखने को मिली है सरकारी योजना के तहत मोबाइल मिलने का लालच देकर महिला को घर से बाहर निकाला और फिर घर में रखे जेवरात चुरा ले जाने का मामला सामने आया है

एक अज्ञात महिला ने झांसा देकर घर से गहने चोरी की वारदात की। आरोपी महिला ने एक महिला को घर जाकर बोला कि मोबाइल फोन योजना फिर शुरू हो गई, आपके नाम मोबाइल आया है। उसके सामने महिला के गहने घर पर रखवाए और ई-मित्र पर उसका फोटो खिंचवाने ले गई। महिला को फोटो खिंचवाने दुकान पर छोड़ा और कहा कि साहब आ रहे है, यही रुकों। पीछे से अज्ञात महिला घर पहुंची और गहने चोरी किए। एक आरोपी महिला आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखी। बताया कि बेगूं के वार्ड 12 निवासी सोहनलाल जैन के घर एक अज्ञात महिला पहुंची। उसने घर पर सोहनलाल की पत्नी शांता बाई जैन को मोबाइल फोन योजना का झांसा देकर यह वारदात की। महिला फोटो खिंचवाने

लालबाई फूलबाई चौक में ई-मित्र दुकानदार के पास महिला को फोटो खिंचवाने बिठाया। अज्ञात महिला वहां से सीधे शांताबाई के घर पहुंची और कमरे में बिस्तर नीचे रखी सोने की चैन और कानों के टोप्स चोरी कर ले गई। कुछ देर अज्ञात महिला नहीं आई तो ई-मित्र दुकान से घर पहुंची। महिला ने बिस्तर नीचे रखे अपने गहने तलाशें तो गहने चोरी हो चुके थे। महिला शांता बाई जैन ने बेगूं पुलिस थाने में एक अज्ञात महिला के विरुद्ध सोने की चैन और कानों के टोप्स चोरी की रिपोर्ट दी।

Similar News