बलरामपुर। देहात कोतवाली के अजबनगर से कम्हरिहवा जाने वाली सड़क पर बीते छह अगस्त को प्लास्टिक की बोरियों में अज्ञात शव के टुकड़े पाए गए थे। पुलिस ने घटना का राजफाश कर दिया है।
शव की पहचान गोंडा के रानीबाजार बड़गांव निवासिनी गुड़िया उर्फ नीतू पांडेय के रूप में हुई है। गुड़िया के पति शंकर दयाल गुप्त ने आपसी विवाद के कारण बेरहमी के साथ पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए थे।शव के टुकड़ों को बोरियों में भरकर बलरामपुर लाकर फेंका था। अभियुक्त ने शव के अवशेष को दो बोरी में अयोध्या स्थित सरयू के पुराने पुल व दो बोरी नए पुल से नदी में फेंकने की बात कही है।पुलिस ने अभियुक्त के पास एक डिस्कवर मोटरसाइकिल, आलाकत्ल लोहे की आरी, चापर, हेक्सा ब्लेड, इलेक्ट्रानिक कटर मशीन व इटियाथोक गोंडा से मृतका का मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बोरियों में मानव शव के टुकड़े मिलने पर पोस्टमार्टम कराया गया। महिला का शव होने की पुष्टि होने पर एसआइटी का गठन किया गया।
मुख्य विवेचक देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, सह विवेचक स्वाट टीम प्रभारी सत्येंद्र बहादुर सिंह व उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह नियुक्त किए गए। अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसी फुटेज को खंगालना शुरू किया।