एसबीआई बैंक में नकली सोना रखकर 1,80,000 रुपए की ठगी करने के आरोपी को अंता पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंता (कृपा शंकर दाधीच)थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक सोरसन में नकली सोना रखकर 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी करने के आरोपी को अंता पुलिस ने गिरफ्तार किया। अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि 31 जनवरी को एसबीआई शाखा सोरसन के मैनेजर मोहन मीणा ने अंता थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नरेन्द्र मालव पुत्र जगन्नाथ मालव निवासी पाटोंदा ने 23 जून 2022 को 92.62 ग्राम सोने की 4 चूडियां रखकर 1 लाख 80 हजार रुपए का गोल्ड लोन लिया था। बैंक से नियुक्त मूल्याकंन कर्ता अंकुर सोनी ने रहन रखी गई चूडियों के असली होने का प्रमाण पत्र बैंक को दिया था। दूसरे मूल्याकंनकर्ता से जांच कराने पर नरेन्द्र मालव द्वारा रहन रखी गई चूडियां नकली पाई गई। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को नरेन्द्र मालव को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।