शादी का झांसा देकर 2 साल तक यौन हिंसा करने का आरोपित गिरफ्तार

Update: 2024-06-12 14:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका दो साल तक यौन शोषण करने के आरोपित को मंगरोप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मंगरोप थाना प्रभारी डॉ. विवेक हरसाना ने बताया कि महिला अत्याचार के मामलों में त्वरित अनसंधान के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आदेश जारी किये। इसी के तहत पुलिस ने महिला अत्याचार के मामले में आजाद नगर हाल नेहरु विहार निवासी अंकित 23 पुत्र सांवरमल यादव को गिरफ्तार किया है। हरसाना ने बताया कि एक पीडि़ता ने सात जून को मंगरेाप थाने में आरोपित अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि अंकित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साथ यौन हिंसा कर रहा है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

Similar News