गुरु जी को मिला करणी का ऐसा फल: एक्स्ट्रा क्लास के बहाने घर बुलाकर बच्चों का करता था यौन शोषण; अब मिली टीचर को 20 साल की सजा
झुंझनूं । जिले में स्थित सैनिक स्कूल में एक दर्जन बच्चों के साथ यौन दुराचार करने वाले शिक्षक को पॉक्सो मामलों के न्यायालय ने गुरुवार को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई है।दुराचारी शिक्षक पर 81 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। शिक्षक पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अतिरिक्त क्लास के बहाने रात को कमरे में बुलाता था और दुराचार करता था। घटना करीब पांच वर्ष पहले की है।बच्चों को उसने इतना डराया कि वे शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे। किसी को बताने पर वह जान से मारने की धमकी भी देता था। आखिरकार दो बच्चों ने उसकी हरकतों के बारे में स्वजनों को बताया तो बाद में अन्य बच्चों ने भी हिम्मत जुटाई और सात दिसंबर 2019 को पुलिस में शिकायत की गई।
2019 में हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस की जांच में सामने आया कि उसने बच्चों के साथ कई महीनों तक दुराचार किया था। पुलिस ने उसे 10 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार कर लिया। न्यायाधीश ने फैसला सुनाने के दौरान टिप्पणी करते कहा कि शिक्षक ही जब इस तरह के घृणित कृत्य करेगा तो लोग बच्चों को स्कूल कैसे भेजेंगे। यह क्रूरतापूर्ण अपराध है। इसके लिए शिक्षक को कड़ी सजा सुनाई जाती है।