बिहार की जेल से साइबर फ्रॉड का खुलासा, लुधियाना व्यापारी से ₹20.77 लाख की ठगी
बिहार। बिहार की जेलों में बंद आरोपी राजीव कुमार उर्फ गोलू उर्फ राहुल मिश्रा के कारण साइबर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। राजीव कुमार ने जेल में रहते हुए लुधियाना के एक व्यवसायी को बहला-फुसलाकर एक मल्टीनेशनल पिज़्ज़ा चेन की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ₹20.77 लाख की ठगी की। लुधियाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद बिहार से राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लुधियाना लाया।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर हरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि यह इस गिरोह की दूसरी गिरफ्तारी है। दिसंबर में नवादा के धीरज कुमार उर्फ उदय बिंद को पहले गिरफ्तार किया गया था। धीरज ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर गुजरात में एक बैंक खाता खोला था, जबकि राजीव ने उसे खाते के लिए जाली दस्तावेज उपलब्ध कराए और फिर पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता तरसेम सिंह गोगोनी ने 24 जून, 2024 को यह मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेने के लिए इंटरनेट पर खोज की और संपर्क किए गए व्यक्ति ने खुद को रेस्टोरेंट चेन का अधिकारी बताया। आरोपी ने फ्रेंचाइजी की प्रक्रिया शुरू करने के लिए ₹20.77 लाख की मांग की और इसके एवज में धोखाधड़ी की।
पुलिस आरोपियों के अन्य सहयोगियों का पता लगाने और ठगी की पूरी रकम की बरामदगी के लिए जांच जारी रखे हुए है।