मुजफ्फरपुर में सनसनी: मां और तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या, नदी किनारे मिले शव

Update: 2026-01-15 10:21 GMT


​मुजफ्फरपुर (हलचल)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ चंदवारा घाट पुल के नीचे बुढ़ी गंडक नदी के किनारे एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों के हाथ-पांव बंधे हुए शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

​मुख्य घटनाक्रम:

​शवों की बरामदगी: स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी किनारे से महिला और बच्चों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय ममता कुमारी, उनके बेटे आदित्य (6), अंकुश (4) और पुत्री कृति (2) के रूप में हुई है।

​अपहरण का आरोप: परिजनों ने आरोप लगाया है कि चारों की हत्या अपहरण के बाद की गई है। मृतका के पति कृशमोहन कुमार, जो पेशे से ऑटो चालक हैं, ने बताया कि 10 जनवरी को उनकी पत्नी बच्चों के साथ मार्केटिंग के लिए निकली थी और तब से लापता थी।

​पुलिस जांच: घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी और एसडीपीओ विनिता सिन्हा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में आपसी रंजिश और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर साक्ष्य जुटा रही है।

​परिजनों ने 10 जनवरी को ही अहियापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब चार दिन बाद शव मिलने से स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

​अपराध और समाज से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

Similar News

आबूरोड: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई,: ट्रक से 160 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त