बड़ी कार्रवाई-चारागाह और बिलानाम भूमि पर मिले बजरी के स्टॉक, पड़ा छापा, 500 ट्रॉली बजरी सीज

By :  prem kumar
Update: 2024-07-20 17:59 GMT

भीलवाड़ा Prem Kumar Gadhwal.

शनिवार को पुलिस राजस्व और खनिज विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी। दरअसल इन टीमों ने चारागाह और बिना नाम भूमि पर बजरी माफियाओं के बनाए गए 4 ठिकानों पर रेड करते हुए 500 ट्रॉली बजरी जब्त की है।

काराई थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने हलचल को बताया कि शनिवार को पुलिस ने राजस्व और खनिज विभाग की टीम के साथ थाना सर्किल के तगड़िया गांव इलाके में स्थित चारागाह और बिलानाम भूमि पर बने बजरी माफियाओं के 4 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। मौके पर करीब 500 ट्रॉली बजरी का स्टॉक मिला। इन टीमो ने बजरी स्टॉक को सीज कर दिया। इधर, इस कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं को खासा नुकसान उठाना पड़ा, जिससे उनकी आर्थिक रूप से कमर टूट गई। साथ ही इस कार्रवाई के बाद इलाके में सक्रिय बद्री माफिया में खलबली मची हुई है।

Similar News