भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। चित्तौड़ भीलवाड़ा हाईवे पर मंडफिया स्टेशन के नजदीक बीती रात एक बेकाबू पिकअप सड़क किनारे खड़े युवक को चपेट में लेती हुई पलट गई। हादसे में युवक के साथ ही पिकअप चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ।
मंगरोप थाने के दीवान शंकर नाथ ने हलचल को बताया कि आसींद थाना क्षेत्र के पांडरू गांव निवासी भंवर सिंह 35 पुत्र गिरधारी सिंह चुंडावत मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में भीलवाड़ा आने के लिए हाईवे किनारे खड़े रहकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आई है पिकअप भंवर सिंह को टक्कर मारने के बाद पलट गई। इस हादसे में चुंडावत और पिकअप चालक सुरेंद्र राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए ।दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि चालक के साथ एक अन्य युवक भी था जो हादसे के बाद मौके से लापता हो गया। मंगरोप पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।