लाली हत्याकांड- वारदात में काम लिया ट्रैक्टर पुलिस ने किया बरामद, मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी

Update: 2024-07-13 11:31 GMT

भीलवाड़ा BHN. जिले के बिकराई गांव में मंगलवार की शाम जमीन विवाद के चलते एक महिला की हत्या करने के आरोपित देवर राजकुमार सुवालका की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में काम लिया ट्रैक्टर बरामद कर लिया।

गंगापुर पुलिस ने बताया कि बिकराई गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर करीब 2 साल से सुवालका परिवार के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार को लाली देवी सुवालका 50 खेत पर गई। जहां लाली देवी के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने झगड़ा किया। इस दौरान राजू उर्फ राजकुमार सुवालका ने ट्रैक्टर से कुचलकर अपनी भाभी लाली देवी की हत्या कर दी। राजकुमार और उसके साथियों ने लाली देवी के बेटे पिंटू के साथ भी धक्का मुक्की की थी। इस वारदात को लेकर गंगापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। मामले में मुख्य आरोपित राजू उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपित राजू से पूछताछ के बाद शनिवार को उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर को उसके घर से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित राजकुमार से पूछताछ के साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

Similar News