रिश्वत लेने वाले ADM को 3-साल की सजा

Update: 2024-07-11 18:05 GMT


जोधपुर में एसीबी कोर्ट ने 5 साल पुराने रिश्वत मामले में निलंबित अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ADM) विजय सिंह नाहटा को 3 साल जेल की सजा सुनाई है। ACB ने नाहटा को कलेक्टर कार्यालय में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

ACB के अनुसार, वह एक घंटे में 3 लोगों से रिश्वत ले चुका था। इन लोगों से उसने 500 से लेकर 10,800 रुपए वसूले थे। चौथी वसूली करते समय वह रंगे हाथों पकड़ा गया।

एसीबी कोर्ट के जस्टिस मदन गोपाल सोनी ने गुरुवार को फैसला सुनाया। सरकार की तरफ से इस मामले में एसीबी कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक उपेंद्र शर्मा ने पैरवी की।

खेत के सीमांकन की एवज में नाहटा ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद ACB ने नाहटा को ट्रैप कर लिया।

खेत के सीमांकन की एवज में नाहटा ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद ACB ने नाहटा को ट्रैप कर लिया।

यह हे मामला

जानकारी के अनुसार, ACB ने 18 मई 2019 को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में आरएएस अधिकारी और तत्कालीन अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (द्वितीय) नाहटा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

Similar News